दो कोतवाली सीमाओं के बीच अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से, दुकान को बनाया मिनी ठेका: चर्चा
चुनाव के समय वार्ड को शराब मुक्त का किया था वादा, क्या कहते हैं वार्ड नंबर 15 के पार्षद भूषण

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। जहां उत्तराखंड को नशा मुक्त करने की कवायत चल रही है तो वहीं हरिद्वार धर्मनगरी में अवैध शराब का कारोबार 2025 के मिशन को पतीला लग रहा है जो शहर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
चुनाव के समय किया वार्ड को अवैध शराब मुक्त करने का वादा

जिस समय चुनाव को लेकर वार्ड प्रत्याशी द्वारा बड़े-बड़े वादों के साथ वार्ड नंबर 15 के पार्षद विवेक भूषण विक्की द्वारा वार्ड की जनता से अवैध शराब मुक्त करने का भी वादा किया था, जिसको लेकर अब देखना होगा कि क्या उस वादे पर विवेक विक्की भूषण अपनी सम्मानित जनता के लिए कितने सफल होते हैं।
दो कोतवाली सीमाओं के बीच अवैध शराब का कारोबार, दुकान को बनाया मिनी ठेका

जहां इस समय अवैध शराब को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रहा है, तो वही ज्वालापुर कोतवाली और हरिद्वार कोतवाली की सीमा के बीच अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। शहर में चर्चा है कि शहर एक मेन चौराहे के पास एक दुकान में शराब के हर ब्रांड के साथ ठंडी बीयर 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं। शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि पूर्व में भी एक तत्कालीन डीएम ने इस दुकान पर छापा मारा था, उसके बाद भी अवैध शराब बेचने वालों के हौसले बुलंद है।
क्या कहते हैं वार्ड नंबर 15 के पार्षद विवेक भूषण विक्की

जब इस बाबत पर विवेक भूषण विक्की से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 15 में कुछ जगह अवैध शराब का कारोबार चल रहा है और इस समय शराब को रोकने के लिए वार्ड की सम्मानित जनता से भी इस समस्या का समाधान को लेकर एक बैठक की गई है। उन्होंने बताया कि वार्ड की जनता के साथ अवैध शराब को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को एक ज्ञापन बहुत जल्द दिया जाएगा। अगर इस पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चलाई जाएगी, जिसको लेकर अगर हमें धरना प्रदर्शन भी करना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे।
यहां लगता है नशेड़ियों का जमावड़ा

शहर में चर्चा है कि मेयर चुनाव कार्यालय स्थित पुराने रानीपुर फाटक के पास शाम ढलते ही नशेड़ियों का भी जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है, आए दिन वहां पर नशेड़ियों द्वारा शराब पीना, जुआ खेलना लगातार जारी है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं जिसके चलते वार्ड 15 की जनता में आक्रोश पनप रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या उत्तराखंड में नशा मुक्त मिशन चलाया जा रहा है, अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी या नहीं यह तो अब आने वाला वक्त बताएगा।