हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। उच्चाधिकारीगणो के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत, प्रभारी निरीक्षक रुड़की द्वारा कोतवाली रुड़की पर समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों को नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में कोतवाली रुड़की क्षेत्र में चेतक 40 मोबाइल मे नियुक्त कांस्टेबल भीम दत्त व कांस्टेबल सत्येंद्र यादव द्वारा गोल भट्टा सरकारी पानी की टंकी के पास से अभियुक्त मेनन पुत्र रविया निवासी गोलभट्टा कोतवाली रुड़की सिविल लाइन हरिद्वार को देसी शराब के 50 पव्वे सहित गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मुoअ०सं० 75/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।