हरिद्वार

सुमन नगर रतमऊ नदी में बेखौफ होकर चल रहा अवैध खनन का कारोबार

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। सुमन नगर क्षेत्र रतमऊ नदी में दिन रात अवैध खनन का कारोबार बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है। खनन माफिया बेखौफ होकर अपनी ट्रैक्टर ट्रालियों से नदी का सीना चीर अवैध खनन के कारोबार करने में लगे हैं। इस क्षेत्र में शाम ढलते ही ट्रैक्टर ट्रालियों की गड़गड़ाहट रात के सन्नाटे में साफ सुनाई दे सकती है। लेकिन यहां स्थानीय प्रशासन के कर्मचारियों की गस्ती दल को अवैध खनन करने वाली ट्रैक्टर ट्रालियों की गड़गड़ाहट न सुनाई देने के कारण खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। आपको यह भी बतादे कि यह बेखौफ खनन माफिया सुमन नगर क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा काटी जा रही कॉलोनी का पेट भर कर चांदी काटने में लगे है। इन कॉलोनियों का पेट भरने के लिए खनन माफिया रात भर रतमऊ नदी से अवैध खनन करते हैं। और कॉलोनियों के बनाए जा रहे रास्ते व काटे जा रहे प्लांटों को अवैध तरीके से नदी से उठाए जा रहे रेत से भरते हैं। जिससे खनन माफियाओं के साथ साथ प्रॉपर्टी डीलरों की भी बल्ले-बल्ले हो रही है। क्योंकि प्रॉपर्टी डीलरों को अवैध खनन की मिट्टी रेत कम दामों में मिलता है।आपको यह भी अवगत करा दे कि इन खनन माफियाओं के तार कुछ ऐसे भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों से जुड़े है। जो खाते हैं सरकार का और गुणगान खनन माफियाओं के करते हैं। जिनके संरक्षण में ही खनन माफिया राजस्व विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाने पर उतारू है। वही अगर बात की जाए अवैध खनन पर अंकुश लगाने की तो तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन, वन विभाग पूर्ण रूप से क्षेत्र में नाकाम साबित हो रहा है। इन विभागों की नाकामी के कारण ही सुमन नगर क्षेत्र में डेरा डाले हुए खनन माफिया काले कारोबार को लगातार अंजाम दे रहे हैं। हालांकि सुमन नगर में पुलिस चौकी भी है। बहादराबाद में वन विभाग के कर्मचारी भी तैनात है और दोनों विभागों के अधिकारी कर्मचारी दिन-रात क्षेत्र में गस्ती भी करते हैं। लेकिन गस्ती के समय खनन माफिय इन विभागों के कर्मचारियों की निगाहों के सामने से अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों को आंख मिचोली करते हुए निकल जाते हैं। क्योंकि सब खेल एंट्री का है। एंट्री है तो उस पर कार्रवाई नहीं। और जिसकी एंट्री नहीं, वह बच सकता नहीं। उस पर कार्रवाई लाजमी होगी। वही जहां प्रशासन अवैध खनन के कारोबार पर अंकुश लगाने का ताल ठोकता है। और आए दिन अवैध खनन पर लगाम कसने के आदेश अपने कर्मचारियों को देता है। वही उनकी सरकारी मशीनरी ही अवैध खनन के कारोबार को हवा देने में लगी हैं। प्रशासन के उच्चाधकारी सुमन नगर स्थित रतमऊ नदी में बड़ी मात्रा में चल रहे अवैध खनन का गंभीरता से संज्ञान ले। और सुमन नगर में सातों बंधो पर काटी जा रही कॉलोनियों का औचक निरीक्षण करें। और मौजूदा में बंधा पांच का भी गंभीरता से निरीक्षण करें। और एक टीम गठित कर अवैध खनन पर अंकुश लगाने का काम भी किस क्षेत्र में उच्चअधिकारी करें। जिससे खनन माफियाओं के बढ़ते हौसले परस्त हो सके।

Related Articles

Back to top button