इल्तेशा व शिफा बनीं छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत
मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। राजकीय इंटर बालिका कॉलेज धीरवाली ज्वालापुर की दो मेधावी छात्राएं इल्तेशा पुत्री रहीश निवासी कस्साबान और शिफा पुत्री अजीम खान निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर ने हालॅ ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर किया है। जिसमें इल्तेशा ने 86% एवं शिफा 84% अंक प्राप्त किए। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने न केवल अपने माता पिता बल्कि विद्यालय और समाज का भी नाम रोशन किया है। विशेष बात यह है कि दोनों छात्राएं वर्तमान में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार में स्नातक स्तर की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। उनका सपना है कि वह भविष्य में शिक्षक बनकर शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दें और समाज में बदलाव लाएं। इनकी सफलता यह दिखाती है कि लगन, परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण से कोई भी मंज़िल पाई जा सकती है। इन छात्राओं ने यह साबित कर दिया है कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है। हालॅ ही में नगर निगम रुड़की में आयोजित एक कार्यक्रम में कलाॅ शिक्षक मंच हरिद्वार द्वारा लगभग 465 छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिसमें इल्तेशा और शिफा को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड मुकुल कुमार सैनी, मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता, कला शिक्षक मंच के संयोजक सुखदेव सैनी मुख्य रूप से मंच पर उपस्थित थे। इस प्रकार की पहल और सम्मान समारोह छात्राओं के मनोबल को और भी ऊँचा करते हैं व उन्हें समाज में प्रेरणा का स्रोत बनाते हैं।