हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। आज एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज में आन्तरिक गुणवता आश्वासन प्रकोष्ठ, कैरियर काउंसिल सेल, वाणिज्य विभाग एवं इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (हरिद्वार चैप्टर) के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों हेतु कैरियर काउंसिलिग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्याथियों को वाणिज्य के क्षेत्र में स्नातक तथा स्नातकोत्तर उपाधि के उपरांत मिलने वाले रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (हरिद्वार चैप्टर) के सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट श्री तुहिन मित्रा ने सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट कोर्स को प्रारम्भ करने की प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, कोर्स की अवधि से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट, सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट, इंस्टीट्यूट ऑफ सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट को पार्लियामेंट एक्ट के अधीन स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि वाणिज्य के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं जिसके लिए सही समय पर सही कदम उठाने की आवश्यकता हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (हरिद्वार चैप्टर) की सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट बिन्नी मल्होत्रा ने सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट कोर्स के उपरांत अपार कैरियर संभावनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इस कोर्स के बाद विद्यार्थी उज्जवल भविष्य पा सकते हैं। छात्र-अधिष्ठाता डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (हरिद्वार चैप्टर), वाणिज्य विभाग, करियर काउंसलिंग सेल, तथा विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को सही दिशा में लक्ष्य केंद्रित करने को प्रेरित करते हैं। प्रभारी कैरियर कार्नर एवं प्लेसमेंट सेल के प्रो. विनय थपलियाल ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप के माध्यम से वर्तमान समय में रोजगार संभावनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती कविता छाबड़ा द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम का समन्वय श्रीमती रिंकल गोयल तथा श्रीमती रिचा मिनोचा द्वारा किया गया। इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने आन्तरिक गुणवता आश्वासन प्रकोष्ठ, कैरियर काउसलिग सैल तथा वाणिज्य संकाय को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में रोजगार से सम्बन्धित ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को सृजनात्मक प्रतिमा एवं क्षमता को विशेष प्रोत्साहन एवं प्रेरणा भी प्रदान करेंगे। जिससे विद्यार्थी भविष्य में उत्कृष्ट रोजगार पाकर देश के आर्थिक व सामाजिक विकास में विशिष्ट योगदान दे सकेंगे ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाॅ. शिवकुमार चौहान, विवेक मित्तल, अंकित बंसल, आस्था आनंद शिक्षको सहित अनेक छात्र छात्राएँ उपस्थित रहें।