हरिद्वार

रंगों का महत्व आदिकाल से भारत की सनातन संस्कृृृति का आईना: डॉ० शिवकुमार चौहान

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उत्तराखंड ने राजपूत धर्मशाला स्थित कार्यालय मे होली मिलन समारोह का आयोजन कर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वस्तिवाचन के साथ आरम्भ हुआ। होली मिलन समारोह मे होली के महत्व एवं सामाजिक सौहार्द्र मे भूमिका पर चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष यशपाल सिंह राणा ने कहॉ कि रंग जीवन मे उत्साह एवं उमंग का संचार करते है। यह प्रकृति के सौन्दर्य का त्योहार है। महामंत्री डॉ० शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि रंगों का महत्व आदिकाल से व्यक्ति को प्रभावित करता रहा है। यह भारत की सनातन संस्कृृृति का आईना है, जो पूरी मानवता को एकसूत्र मे बांधता है। कार्यक्रम मे विभिन्न प्रदेशों से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी जूम मिटिंग के माध्यम से भाग लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर एवं उपाध्यक्ष सीमा राणा ने भी पदाधिकारियों एवं समाज के लोगों को होली की शुभकामनाएं दी। जिलाध्यक्ष शेखर राणा ने भी होली पर व्यक्तिगत भेदभाव मिटाकर प्रेम तथा भाईचारे को बढाने की बात की। कार्यक्रम मे उपाध्यक्ष प्रेमसिंह राणा, महेन्द्र सिंह नेगी, डॉ० बिजेन्द्र सिंह, कृष्णपाल सिंह, सुरभि सिंह, उपदेश चौहान, सुशील पुंडीर, योगेन्द्रपाल सिंह राठौर, मदनपाल सिंह पुण्डीर, अजय चौहान, हदयेश तोमर सहित अन्यगण मान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त मे हरिद्वार के शिक्षाविद्व एवं पत्रकारिता के क्षेत्र मे विशेष स्थान रखने वाले प्रो० पी०एस चौहान के आकस्मिक निधन पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, उत्तराखंड ने गहरा शोक व्यक्त किया है। महासभा के पदाधिकारियों ने जुर्स कन्ट्री स्थित आवास पर जाकर शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना तथा दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button