देहरादून

लुटेरों का लगा अहम सुराग

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड स्थापना दिवस पर राजधानी देहरादून में रिलायंस शोरूम में लूट करने वाले लुटेरों की धरपकड़ को पुलिस कप्तान अजय सिंह की टीम लगातार चौथे दिन अभियुक्तो के विषय मे और सबूत जुटाने में कामयाब हुई है। पुलिस के अनुसार अभियुक्तो द्वारा शोरूम में लूटकी घटना को अंजाम देने को जिस कार का इस्तेमाल किया गया था वह उनके द्वारा जून माह में यमुना एक्सप्रेस वे से लूटी गई थी। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि राजपुर रोड स्थित रिलायन्स ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट में उनकी टीम द्वारा घटना के बाद से ही छानबीन व त्वरित कार्यवाही में घटना में प्रयोग हुई कार को सेलाकुई थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया था। उक्त कार की जांच करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्तो द्वारा सबूत मिटाने व पकड़ में न आने को कार का चेचिस नंबर घिस दिया गया था। किन्तु उसके बावजूद भी पुलिस द्वारा गहन फॉरेंसिक जांच कर कार के विषय में असल जानकारी जुटाते हुए पता लगाया कि व्यक्तियों द्वारा उक्त कार को जून माह में दिल्ली से आगरा के लिए बुक किया था, उनके द्वारा आगरा जनपद के कन्दोली थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे में चालक को बंधक बनाकर उक्त कार को लूट लिया गया था। उक्त लूट के संबंध में 10 जून को पीड़ित द्वारा लूट का मुकदमा पंजीकृत करवाया गया था। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस को अभियुक्तो के सम्बंध में कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले है, इसलिए एक विशेष टीम को आगरा रवाना किया गया है।

Related Articles

Back to top button