देहरादून

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु खटीमा कोतवाली पुलिस द्वारा की गई स्थानीय व्यापारियों एवं वाहन चालकों के साथ अहम बैठक

खटीमा कोतवाली क्षेत्र चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने स्थानीय व्यापारीगणों एवं वाहन चालकों को किया जागरुक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के दिशा निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रदेश भर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं समस्त जिलों में पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं निर्देशों का पालन करते हुए जनपद ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में जिले भर में समस्त थाना क्षेत्र में यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चालकों को जागरुक किया जा रहा है। जिसमें खटीमा क्षेत्राधिकारी विमल रावत के नेतृत्व में खटीमा क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं आज चकरपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विकास कुमार द्वारा स्थानीय गणमान्य लोगों एवं वाहन स्वामियों को बुलाकर एक बैठक की गई जिसमें यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने हेतु चर्चा की गई जिसमें दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग, ओवर स्पीड, तीन सवारी बैठाकर वाहन न चलाने हेतु जागरुक किया वहीं ट्रैक्टर ट्राली वाहन चालकों को जागरुक करते हुए बताया कि किसी भी तरह से ओवर लोडिंग व नशे की हालत में वाहन न चलाएं। रात्रि के समय वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। वहीं सर्दी के दिनों में रात्रि में कोहरे के कारण होने वाले सड़क हादसों को नियंत्रण हेतु चौकी प्रभारी विकास कुमार ने ट्रैक्टर ट्रॉली पर रेडियम पट्टी लगाई गई। वहीं चौकी प्रभारी विकास कुमार ने उपस्थित समस्त वाहन चालकों से अपील करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सभी को जागरुक होना चाहिए। यातायात नियमों का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक वाहन चलाए जाने के लिए जागरुक किया गया। इस मौके पर उपस्थित समस्त गणमान्य लोगों ने चौकी प्रभारी को भरोसा दिलाते हुए बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को लेकर उत्तराखंड पुलिस द्वारा कड़े प्रयास किए जा रहे हैं जो कि वास्तव में सराहनीय है।

Related Articles

Back to top button