शिवालिक नगर में दिन दिहाड़े लूट से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
वीडियो: होटल कारोबारी के घर को बदमाशों ने बनाया निशाना, लूट को दिया अंजाम, एसएसपी पहुंचे घटनास्थल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में दिनदहाड़े घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का बताया जा रहा है जहां मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे होटल कारोबारी कुलबीर चौधरी के घर में अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया और फिर रफू चक्कर हो गए, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
वहीं सूचना मिलते ही हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल सहित पुलिस के आलाधिकारि घटनास्थल पर पहुंचे। दिनदहाड़े लूट की घटना से क्षेत्र वासियों में जहां भय का माहौल बना हुआ है तो वहीं कहीं ना कहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार शिवालिक नगर स्थित के कलस्टर के मकान संख्या 89 में होटल कारोबारी कुलवीर चौधरी रहते हैं। बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह घर के सामने वाले पार्क में टहल रहे थे। घर पर उनकी बेटी अकेली मौजूद थी। इसी दौरान तीन अज्ञात लोग घर पर पहुंचे। उन्होंने असलहों के बल पर कारोबारी की बेटी को आतंकित कर दिया।
बदमाश बेटी को गन प्वाइंट पर लेकर सीधे घर में घुस आए। बदमाशों ने घर से नकदी, एक लाइसेंसी रिवाल्वर, जेवरात समेट लिया और कारोबारी की कार लेकर आरोपी फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद बेटी ने घर लौटे पिता को बदमाशों के बारे में बताया। जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी जुटाने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
वहीं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले भर में कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि वारदात का जल्द खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।