हरिद्वार

सुमन नगर में वन विभाग ने भू-माफियाओं द्वारा हाईवे रोड पर अवैध तरीके से बनाए गए रास्ते को ध्वस्त कर गहरी खाई में किया तब्दील

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। बहादराबाद ब्लॉक क्षेत्र के सुमन नगर में सिंचाई विभाग की पट्टी भूमि पर भू-माफियाओं की टेढ़ी नजर के मंसूबों को वन विभाग ने नाकाम कर दिए हैं। वन विभाग ने जेसीबी मशीन लगाकर भू-माफियाओं के द्वारा सिंचाई विभाग की पट्टी हाईवे रोड की ओर बनाए गए रास्ते को ध्वस्त कर गहरी खाई खोद दी है। जिससे सिंचाई विभाग की पट्टी भूमि पर वन विभाग के खड़े कीमती पेड़ नष्ट न हो सके और भू-माफिया अपनी कॉलोनियों के रास्ते हाईवे रोड की ओर ना निकाल सके। आपको बतादें कि सुमन नगर क्षेत्र में भू-माफिया सक्रिय हैं। जगह जगह भू-माफियाओं द्वारा कालोनियां भी काटी जा रही है। और अब सोने पर सुहागा हो गया है। सलेमपुर से होते हुए सुमन नगर चौकी, धनौरी के लिए नहर के किनारे हाईवे रोड निकल चुका है। हाईवे रोड और भू-माफियाओं की कॉलोनियों के बीच सिंचाई विभाग की लंबी पट्टी पर बेशकीमती और छोटे बड़े घने पेड़ खड़े हैं। जिस पर भू-माफियाओं द्वारा अपनी कॉलोनियों के रास्ते निकालने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। हाईवे रोड पर कॉलोनियों के रास्ते होने से कॉलोनियों के रेट आसमान छू सकते है। जिस कारण भू-माफिया अपनी कॉलोनियों के रास्ते हाईवे की ओर निकले की फिराक में रहते है लेकिन बीच में अड़चन के रूप में सिंचाई विभाग की लंबी पट्टी भूमि पर खड़े पेड़ आ जाते हैं जिनकी सुरक्षा वन विभाग करता आया है। और लगातार वन विभाग की कार्रवाई भू-माफियाओं के लिए घातक साबित हुई है है। और एक बार फिर भू-माफिया ने चांदी काटने के लिए हाईवे की ओर अपनी कॉलोनियों का रास्ता बना दिया था। लेकिन भू-माफियाओं के मंसूबों पर वन विभाग की टीम ने पानी फेर दिया है। और मौके पर पहुंच कर वन विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर रास्ते पर गहरी खाई खोद दी है। दरअसल जब वन विभाग के तेजतर्रार अधिकारी हरिद्वार रेंजर शैलेंद्र नेगी को रास्ता बनाने की सूचना मिली, तो उन्होंने बहादराबाद वन विभाग को आदेशित किया, जिनको धरातल पर उतरते हुए बहादराबाद वन दरोगा इंद्रजीत सिंह ने रास्ते पर गहरी खाई खुदवा डाली, जिससे रास्ता बनाने वाले भू-माफियाओं में खलबली मची हुई है।

Related Articles

Back to top button