रुड़की

बीटी गंज रुड़की की 106-वीं रामलीला महोत्सव में आस्था के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी झलकियों के माध्यम से दिया गया राष्ट्रवाद का संदेश

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। श्री रामलीला समिति रजि० बीटी गंज रुड़की द्वारा 106-वीं भव्य रामलीला महोत्सव के अंतिम दिन भगवान श्रीराम जी के राजतिलक के साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर दर्जन भर टीम ने देशभक्ति कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।

जिसमें ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी झलकियों के साथ ही देशप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों के साथ ही नाट्य कार्यकर्मों की शानदार प्रस्तुति देखकर दर्शकगण आस्था के साथ-साथ देशभक्ति में लीन हो गए। रामलीला महोत्सव के अंतिम दिन अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह तथा व्यापारी नेता अरविंद कश्यप ने कहा कि बीटी गंज में जहां भव्य रामलीला महोत्सव का बहुत ही सुंदर ढंग से आयोजन हुआ।

वहीं रामलीला के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित देशभक्ति कार्यकर्मों की भी प्रस्तुति दी गई, जिससे इस बार इस भव्य रामलीला महोत्सव में आस्था के साथ-साथ राष्ट्रवाद की झलक भी देखने को मिली। अंत में अतिथियों द्वारा बच्चों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति के महामंत्री सौरभ सिंघल, संयोजक मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष शशिकांत अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत गर्ग, प्रदीप परुथी, सहसंयोजक दीपक शुक्ला, शिवम अग्रवाल पार्षद, गौरव मेहंदीरत्ता, निखिल सेठी व इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button