हरिद्वार कांवड़ यात्रा में क्या आस्था के नाम पर निर्दोष लोग ऐसे ही पिटते रहेंगे, सरकारों को लेना चाहिए कड़ा फैसला
हर साल कांवड़ मेले में आने वाले उपद्रवी कई वाहनों में तोड़ फोड़ कर मचाते हैं खुलेआम तांडव

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड जहां देश भर से श्रद्धालु मन की शान्ति के लिए यहां सिद्ध दैवीय स्थलों आराधना पूजा करने आते हैं। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में एक अलग ही सुख की अनुभूति होती है। वहीं देवभूमि उत्तराखंड हरिद्वार में श्रावण माह में भव्य कांवड़ मेले में भारी संख्या में शिव भक्त गंगा जल लेने आते हैं।