देहरादून

ऊधमसिंह नगर में ग्राम पंचायत चुनावों में चिलचिलाती धूप मतदाताओं ने किया मतदान

गदरपुर ब्लॉक सहित अलग-अलग पंचायत क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर पहुंचे मंडलायुक्त, आईजी, जिलाधिकारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज कई ग्राम पंचायतों में मतदान कराया गया है। जिसमें कुमाऊं मंडल में गदरपुर ब्लाक सहित अन्य ब्लाक में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया गया। वहीं कुमाऊं कमिश्नर, दीपक रावत आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बूथों पर पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में पुलिस के आला अधिकारियों ने भी भ्रमण कर निरीक्षण किया। आज सितारगंज ब्लॉक क्षेत्र नानकमत्ता थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं दोपहर में चिलचिलाती धूप के कारण मतदाताओं के बूथों पर पहुंचने में पसीने छूटे रहे। लेकिन अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदाता चिलचिलाती धूप में अपने बूथों पर पहुंच कर मतदान किया। फ़िलहाल कई बूथों पर मतदान समय तक मतदाता अपने बूथों पर दिखाई दिए।

Related Articles

Back to top button