आमजन की सुविधाओं के मद्देनज़र एसएसपी देहरादून ने एसएसपी भवन का जायज़ा लेते हुए दिये निर्देश
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। आम जनमानस के लिए किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो और किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु एसएसपी देहरादून ने पुलिस कार्यालय स्थित कुछ महत्वपूर्ण शाखाओं को भूतल पर स्थानांतरित करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए और किसी भी जानकारी के लिए “हेल्प डेस्क” स्थापित करने के निर्देश दिए। एसएसपी द्वारा पुलिस कार्यालय भवन का जायजा लेते हुए मरम्मत योग्य भवनों के मरम्मत कराने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये, साथ ही एसएसपी द्वारा पुलिस कार्यालय के भूतल पर संबंधित कर्मियों को साफ़ सफ़ाई को लेकर कड़ी फटकार भी लगाई। बुजुर्गों/सीनियर सिटीज़नों की सुविधा के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय के कुछ महत्वपूर्ण शाखाओं को भूतल पर स्थानांतरित करने के भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिससे की शिकायतकर्ता, बुजुर्ग व्यक्तियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने तथा किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु हेल्प डेस्क के गठन के निर्देश दिए।