लक्सर

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना की तीसरी लहर के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट, वैक्सीन की तीसरी डोज की शुरुआत

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन वैक्सीन की तीसरी डोज को लेकर अलर्ट नजर आ रहा है। उसी क्रम में डीएम और सीएमओ के निर्देश पर लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने तीसरी वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू कर दिया है। लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अनिल वर्मा ने बताया जिलाधिकारी और सीएमओ के निर्देशन में जिन लोगों को दूसरी डोज लगे हुए 9 महीने कंप्लीट हो गए उन लोगों को तीसरी डोज के रूप में परिक्यूशनडेय वैक्सीन लगेगी ताकि जो ओमिक्रोन चल रहा है, इससे निजात मिल सके। उन्होंने बताया कि जो हमारे हेल्थ केयर वर्कर हैं और फ्रंटलाइन वर्कर हैं सभी को हर डिपार्टमेंट वॉइस इंफॉर्मेशन दे दी गई है और आज से वैक्सीनेशन की तीसरी डोज लगनी शुरू हो गई है।

Related Articles

Back to top button