आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रायवाला थाना पुलिस ने हरिपुर कलां में चलाया सत्यापन अभियान
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून जिले के रायवाला थाना पुलिस द्वारा आज हरिपुर कलां ग्रामपंचायत में सत्यापन अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस थाना पुलिस की अलग अलग टीम द्वारा सुबह से ही हरिपुर कलां की समस्त कालोनियों में व अपार्टमेंट में रह रहे किराएदारों के सत्यापन की जांच की गई अचानक से आई भारी पुलिस टीम द्वारा सत्यापन अभियान के दौरान बिना सत्यापन कराए रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं रायवाला थाना के उप निरीक्षक विनय शर्मा ने बताया कि देहरादून जनपद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व सुरक्षा के दृष्टिगत जिले के समस्त थाना पुलिस को अपने अपने क्षेत्र में किराए पर रह रहे लोगों के सत्यापन की जांच हेतु निर्देशित किया गया है जिसमें रायवाला थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा आज अलग अलग पांच हजार पुलिस टीम गठित कर हरिपुर कलां में सत्यापन अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए। निर्देशों का पालन करते हुए आज सुबह से ही हरिपुर कलां क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। जहां अलग अलग कालोनियों में व अपार्टमेंट, मोतीचूर बस्ती, सूरजपुर बस्ती, आदि में पहुंच कर बाहरी राज्यों से आकर निवास कर रहे समस्त किराएदारों के सत्यापन की जांच की गई। वहीं अचानक से आई पुलिस टीम द्वारा सत्यापन अभियान चलाए जाने पर मकान मालिक एवं किराएदारों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम द्वारा घर घर जाकर किराए पर रह रहे लोगों की सत्यापन की बारीकी से जांच की गई जिसमें करीब 75 परिवार मकान मालिक द्वारा बिना सत्यापन कराकर ही निवास करते हुए पाए गए। जिसमें थाना पुलिस द्वारा मौके पर ही 83 पुलिस एक्ट में चालान किए गए। वहीं रायवाला थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आगे भी सत्यापन अभियान चलाया जाएगा जो भी मकान मालिक बिना सत्यापन कराए किरायेदार रखते हुए पाया गया तो पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी। वहीं किरयेदारों से भी अपील करते हुए बताया कि किराए पर रहने से पहले अपना सत्यापन अवश्य करवाएं। सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीम में उप निरी0 विनय शर्मा चौकी प्रभारी गीता कुटीर थाना रायवाला, उ0 नि0 कुशाल सिंह रावत, हेड कां0 संदीप चौहान, अ0उ0नि0 अरुण कुमार, अ0उ0निरी0 दीपक ध्यानी, कां0 कृष्ण कुमार, कां0 राजीव कुमार यादव, हेड कां0 विमल कुमार, कां0 अमित सैनी, कां0 मुनीष कुमार, कां0 मुकेश घसमाना, कां0अर्जुन सिंह,कां0 अरविंद, हे0 कां0 अनिल लाल, म०अ०उ नि0 सोनिया टाकिया, म०हे०का०पवन चौहान, म०कां नीतू शामिल रहे