पिरान कलियर
पिरान कलियर में उर्स मेला के दृष्टिगत पुलिस ने कसी कमर, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नज़र
जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) हरिद्वार। आज दरगाह हज़रत साबिर पाक के 757वें उर्स के अवसर पर बरेली शरीफ़ से पैदल यात्रा करते हुए लगभग 120 श्रद्धालुओं का जत्था साबरी झंडा लेकर दरगाह पिरान कलियर पहुँचा। परंपरा अनुसार यह झंडा दरगाह के गद्दीनशीन की कोठी पर ले जाया जाएगा, जहाँ से शाम के समय इसे दरगाह पर चढ़ाया जाएगा। उर्स की रीतियों के क्रम में चाँद दिखने पर रात्रि में ‘मेहंदी डोरी की रस्म अदा की जाएगी।