लक्सर

राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ

सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे किसान को किया गया सम्मानित

Oplus_16908288
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। शुक्रवार को लक्सर स्थित राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल में हवन-पूजन और तोल काटों की विधिवत पूजा के साथ गन्ना पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के किसानों के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस मौके पर मिल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हवन यज्ञ के बाद मिल में गन्ने की पेराई शुरू की गई। कार्यक्रम में खानपुर विधायक उमेश कुमार, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) श्यामवीर सिंह सैनी, गन्ना विकास परिषद के अध्यक्ष अनुराग चौधरी, सचिव सूरजभान सिंह, और मिल के महाप्रबंधक एस.पी. सिंह, ए जी एम बीएस तोमर समेत भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी प्रदेश प्रभारी पंकज सैनी समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान मिल में सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे किसान का सम्मान किया गया। मिल प्रबंधन की ओर से किसान को कंबल और नकद पुरस्कार देखकर सम्मानित किया गया। मिल के महाप्रबंधक एस.पी. सिंह ने कहा कि मिल प्रबंधन और किसानों के बीच हमेशा सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं। किसानों की सुविधा के लिए गन्ना यार्ड में सभी आवश्यक इंतज़ाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि लक्सर शुगर मिल राज्य में समय पर भुगतान करने के लिए जानी जाती है, और इस वर्ष भी समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं, खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदाओं के चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के प्रति संवेदनशील रुख अपनाना चाहिए क्योंकि किसान अन्नदाता हैं और अन्नदाता भगवान के समान हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गन्ने के दामों में वृद्धि नाममात्र की हुई है, जबकि किसानों को वास्तविक राहत की आवश्यकता है।विधायक उमेश कुमार ने कहा कि हरिद्वार को राज्य की अस्थाई राजधानी बनाना चाहिए। उत्तराखंड में एक नया टरेंड चलाया है,पहाड़वाद और मैदानवाद। यह बहुत ही उत्तराखंड निवासियों में जहर घोलने का काम कर रहा है। वही जब उमेश कुमार से विधान सभा सत्र के दौरान एक विधायक द्वारा पानी रोकने की बात कही तो उन्होंने कहा हरिद्वार क्षेत्र में पानी की कमी नहीं है हमारे लक्सर व खानपुर क्षेत्र में 10 फीट पर पानी है। इस मौके पर राज्य मंत्री श्यामवीर सिंह सैनी ने कहा कि मिल के संचालन से किसानों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मिल बंद रहने के कारण किसान पहले अपना गन्ना कोल्हुओं पर औने-पौने दाम में बेचने को मजबूर थे, लेकिन अब उन्हें उचित मूल्य प्राप्त होगा। वही पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ ने कहा कि किसान और शुगर मिल दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने किसानों को पेराई सत्र शुरू होने पर बधाई दी और कहा कि मिल चालू होने से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। उन्होंने पहाड़वाद और मैदान वाद पर कहा कि उत्तराखंड वासी सब एक है इसमें कोई पहाड़वाद या मैदानवाद की कोई नीति नहीं है। शहजाद विधायक ने सत्र के दौरान जो सवाल उठाए हैं वह वाजिब है हम उनके समर्थन में है। गन्ना पेराई सत्र के आरंभ के साथ ही किसानों के चेहरों पर उत्साह और राहत झलक रही है। अब उम्मीद है कि इस सत्र में समय से भुगतान और सुचारू पेराई से किसानों को बेहतर लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button