हरिद्वार

बीएचईएल में स्वच्छोत्सव का शुभारम्भ

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ)हरिद्वार। समूचे राष्ट्र के साथ साथ बीएचईएल में भी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष के पखवाड़े को “स्वच्छोत्सव” के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बीएचईल में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। सभी कर्मचारियों को “स्वच्छोत्सव” की शुभकामनाएं देते हुए, बीएचईएल के महाप्रबन्धक एवं प्रमुख रंजन कुमार ने कहा कि यह पहल एक स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण को सुनिश्चित करने, जागरूकता का प्रसार करने तथा सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक कदम है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे परिवेश, बल्कि हमारे आंतरिक अनुशासन और जीवन मूल्यों का भी प्रतिबिंब है। इस अवसर पर महाप्रबंधक मानव संसाधन संतोष कुमार गुप्ता ने समाज के सभी वर्गों को, इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। नगर प्रशासक एवं संपदा अधिकारी संजय पंवार ने बताया कि स्वच्छोत्सव के दौरान बीएचईएल उपनगरी में अनेक स्थानों पर सफाई अभियान चलाए जाएंगे। इससे पहले दिनांक 17 सितम्बर को बीएचईएल नगर प्रशासन विभाग द्वारा “स्वच्छता शपथ” लेकर “स्वच्छोत्सव” अभियान की शुरुआत की गई। उल्लेखनीय है कि इस अभियान के अंतर्गत बीएचईएल उपनगरी स्थित विभिन्न पार्कों, आवासीय परिसरों, शापिंग सेन्टर्स, पीठ बाजारों तथा धार्मिक स्थलों इत्यादि की साफ-सफाई की जाएगी तथा तथा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि वह हमेशा स्वच्छ एवं सुंदर बने रहें । इस अवसर पर नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button