हरिद्वार

उत्तराखंड में आफत बनकर बरस रही बारिश, भूस्खलन की घटनाएं की गई दर्ज

स्कूली बच्चों के अभिभावक देखते रहे मोबाइल फोन, नहीं आया छुट्टी का आदेश: चर्चा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। उत्तराखंड में बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड और येलो अलर्ट कर रखा है। तो कहीं-कहीं जिलों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ और भूस्खलन जैसी खबर देखना और सुनने को मिल रही है। वहीं मूसलाधार बारिश को देखते हुए उत्तराखंड के कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार की छुट्टी के आदेश दिए हुए है।

वहीं शहर में चर्चा है कि जहां हरिद्वार को बारिश के चलते अलर्ट कर रखा है तो वहीं जिलाधिकारी ने छुट्टी के आदेश नहीं दिए हैं। चर्चा है कि कल रात से ही स्कूली बच्चों के अभिभावकको द्वारा मोबाइल फोन को बार-बार देखा जा रहा था, पर छुट्टी का आदेश कहीं दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिया, जिसके चलते अभिभावकों में मायूसी आ गई। वहीं हरिद्वार में भी सुबह से लगातार हो रही बारिश ने चिंता बड़ा रखी है। मौसम विभाग द्वारा आगे भी मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है जिससे चलते प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है।

Oplus_16908288
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने के साथ कुछ स्थानों में भारी से भारी बारिश व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है। जबकि उत्तरकाशी जिले के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है। ऐसे में इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
Oplus_16908288
अब देखना है यह होगा कि क्या 3 सितंबर को मौसम विभाग द्वारा क्या अपडेट दिया जाता है, अगर लगातार बारिश का आंकलन लगाया जाता है तो क्या हरिद्वार में भी जिलाधिकारी द्वारा स्कूली बच्चों की छुट्टी के आदेश दिए जाएंगे या नहीं।

Related Articles

Back to top button