विधायक द्वारा कोतवाली भेजी गई पीड़ित महिला के साथ अभ्रद व्यवहार, मोबाइल फोन भी छीना
Video: पीड़िता ने विधायक को सुनाई आप बीती विधायक ने दिया मदद का आश्वासन
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा मदद के लिए लक्सर कोतवाली भेजी गई एक पीड़ित महिला के साथ पुलिस कर्मियों ने अभ्रद व्यवहार किया। पीड़ित महिला का आरोप है उसे धमकाया डराया गया और हवालात में बंद करने की धमकी भी दी गई, यहा तक कि पीड़ित महिला से उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया और जब पुलिस कर्मी पीड़िता के साथ मारपीट पर उतारू हो गए तो पीड़ित महिला ने कोतवाली से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद पीड़ित महिला ने किसी से फोन मांगकर विधायक उमेश कुमार को फोन कर आप बीती सुनाई, जिस पर विधायक ने पीड़िता को मदद का आश्वासन दिया।
पीड़ित महिला का कहना उसका पति एक महीने से गायब है पुलिस को तहरीर देने के बाद भी वह एक महीने से चौकी कोतवाली के चक्कर काट रही है, लेकिन उनकी कोई सुनने को तैयार नही पीड़िता का कहना है उसके पति ने उसके साथ कोर्ट मैरिज किया है जिससे पीड़िता के सुसराल वाले ना खुश हैं उसे डर है कि उसके ससुराल वालों ने ही उसके पति को कहि गायब कर रखा है। जिस को लेकर वह मंगलवार में खानपुर विधायक उमेश कुमार के लक्सर स्थित कार्यालय पर विधायक से मदद मांगने के लिए गई थी, जहा विधायक उमेश कुमार द्वारा पीड़ित महिला को मदद का आश्वासन देते हुए कहा गया कि वह लक्सर कोतवाली जाय और प्रभारी से मिले वह उनसे फोन पर बात कर लेंगे जिस पर पीड़ित महिला कोतवाली पहुची थी। जहा पीड़ित महिला को कोतवाली में प्रभारी नही मिले तो पीड़िता ने फोन से उन्हें संपर्क किया और उन्होंने पीड़िता को महिला पुलिस के पास भेज दिया जहा पीड़िता ने अपनी पीड़ा महिला पुलिस कर्मियों को सुनाई, आरोप है की महिला पुलिस कर्मियों ने पहले पीड़िता के ससुराल में फोन पर बात की और फिर उसके साथ मे गाली गलौज करनी शूरू कर दी। आरोप है उसे धमकाया और डराया हवालात में बंद करने की धमकी दी गई, यहां तक की उसका फोन भी उससे छीन लिया। पीड़िता का कहना है एक तो वह पीड़ित हैं ऊपर से पुलिस उसके साथ मे ऐसा व्यवहार कर रही है तो वह कहा जायेगी।