स्वतंत्रता दिवस इस वर्ष के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर गौरव दिवस मनाने का अवसर भी है: चैरब जैन
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। सैनिक कॉलोनी स्थित उषा प्रेम संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी में भाजपा नेता, वरिष्ठ समाजसेवी तथा फोनिक्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन चैरब जैन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा फहराते हुए कहा कि आज देश में सैनिकों के प्रति जो सम्मान है, उसका श्रेय हमारे देश प्रधानमंत्री और सैनिकों को जाता है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश की रक्षा करते हुए दुश्मन फौजी के छक्के छुड़ा दिए। चैरब जैन ने कहा की पन्द्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ हम ऑपरेशन सिंदूर का गौरव दिवस भी मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकादमी के संचालक प्रेम प्रकाश कोटनाला जो खुद सेना से सेवानिवृत हैं। उन्होंने प्रण लिया है कि आज जीवन निशुल्क स्कूली बच्चों को सेवा का प्रशिक्षण देंगे, ताकि युवाओं में जाने की रुचि बढे। चैरब जैन ने कहा कि चाहे आपदा हो, बाढ़ हो या कोई अप्रिय दुर्घटना हो, उसमें हमारी सेना तत्पर रहकर तुरंत अपना योगदान देती है। उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से जो क्षति हुई।उसमें सबसे पहले हमारी सेना के जवानों ने जाकर वहां के फंसे लोगों को रेस्क्यू किया, यही नहीं देश की सीमाओं पर भी हमारे सैनिक जागरूक और सतर्क हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो आज आह्वान किया है, उसमें सेना के प्रति जो उनका आदर और सम्मान है वह प्रशंसनीय है। चैरब जैन ने कहा कि आजादी के बाद कोई ऐसा प्रधानमंत्री नहीं आया, जिसने सेना को खुली छूट दी हो। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि हरीश शर्मा, नीतू शर्मा पार्षद, अमित बंसल अकादमी टीचर, श्रीमती सरिता रावत, श्रीमती प्रीति पाल, ओपी जैन, पीसी गर्ग, रघुराजपाल, अनुज सैनी, देवेंद्र रावत, परेड कमांडर शौर्य रावत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा चैरब जैन द्वारा बच्चों का प्रोत्साहन किया गया।