देहरादून

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में बड़ी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय एकता की दिलाई गई शपथ

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड में आज स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वहीं देहरादून पुलिस मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। वहीं इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय के समस्त पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा ध्वजारोहण करने के साथ ही उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

Oplus_16908288
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2025 के पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क गोल्ड एवं पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर प्रदान करते हुए बधाई दी गई। वहीं पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर वह उत्तराखंड पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्य को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं वहीं पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा आज पदक और सम्मान चिन्ह प्राप्त करने वाले समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को व समस्त उत्तराखंड पुलिस परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
Oplus_16908288
कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा इस वर्ष उत्तराखंड पुलिस के लिए रही चुनौतियों का वर्णन करते हुए कहा कि इस वर्ष 2025 में अपराध एवं कानून व्यवस्था संबंधी प्रकरण, नए अपराधिक कानूनों का क्रियान्वयन, विभिन्न वृहद आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था हेतुटेक्नोलॉजी का प्रयोग, साइबर स्पेस के लगातार मॉनिटरिंग, मोहे प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं में तुरंत राहत एवं बचाव, तथा राज्य उत्तराखंड को नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही जैसी बड़ी चुनौतियों से निपटने में उत्तराखंड पुलिस के जवानों के अथक परिश्रम और कड़े प्रयासों से हमने इन सभी क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की हैं।

वहीं पुलिस महानिदेशक ने बताया कि मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा व साहस के साथ प्रदेश की सुरक्षा, शान्ति व कानून व्यवस्था अक्षुण्ण बनाए रखने में अपना फ़र्ज़ निभाते समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी अपना योगदान देते रहेंगे। वहीं इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड डॉ वी0 मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशाशन/अधिसूचना एवं सुरक्षा ए पी अंशुमान सहित समस्त पुलिस महानिरीक्षक पुलिस उपमहानिरीक्षक सहित पुलिस मुख्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button