उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में बड़ी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय एकता की दिलाई गई शपथ

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड में आज स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वहीं देहरादून पुलिस मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। वहीं इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय के समस्त पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा ध्वजारोहण करने के साथ ही उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
वहीं पुलिस महानिदेशक ने बताया कि मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा व साहस के साथ प्रदेश की सुरक्षा, शान्ति व कानून व्यवस्था अक्षुण्ण बनाए रखने में अपना फ़र्ज़ निभाते समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी अपना योगदान देते रहेंगे। वहीं इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड डॉ वी0 मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशाशन/अधिसूचना एवं सुरक्षा ए पी अंशुमान सहित समस्त पुलिस महानिरीक्षक पुलिस उपमहानिरीक्षक सहित पुलिस मुख्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।