रुड़की

रूड़की में एक मार्च को होगा 80-वां अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन

आचार्य रमेश सेमवाल महाराज ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने सिविल लाइन स्थित होटल में प्रेसवार्ता कर बताया कि आगामी एक मार्च को उत्तराखंड ज्योतिष परिषद द्वारा अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभर के विद्वान व प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य भाग लेंगे। आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने बताया कि 80-वां यह ज्योतिष सम्मेलन रुडकी में आयोजित होगा। जिसमें डेढ़ सौ से अधिक ज्योतिषाचार्यों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में ज्योतिष के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया जाएगा तथा निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने बताया कि हिंदू नववर्ष आगामी माह से प्रारंभ होगा, जिसमें देश की वर्तमान एवं भविष्य की स्थिति तथा देश में राजनीतिक हालातों पर चर्चा के साथ ही दुनिया में हो रही उथल-पुथल एवं रूस व यूक्रेन जंग क्या मोड लगा, आपदाओं एवं अन्य परिस्थितियों पर ज्योतिष के माध्यम से प्रकाश डाला जाएगा। इस ज्योतिष सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध विद्वान केए दुबे, डॉक्टर अजय भाभी, जीडी वशिष्ठ, आचार्य अनिल वत्स, आचार्य शुभेस शर्मन, राजेश्वराचार्य, डॉक्टर ललित पंत आदि ज्योतिषाचार्यों के अलावा शंकराचार्य राज राजेश्वरम जी महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक आदि भी प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। प्रेसवार्ता में वरिष्ठ भाजपा नेता सौरभ भूषण शर्मा, समाजसेवी डॉक्टर अर्पित सैनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button