न्यायालय के फैसले का भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने किया स्वागत
शाहबाज सलमानी हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(शाहबाज सलमानी) हरिद्वार। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि०) भावाधस द्वारा भगवान वाल्मीकि मन्दिर घास मंडी ज्वालापुर हरिद्वार में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले का स्वागत किया गया तथा मिठाई खिलाकर आपस में खुशी का इज़हार किया। जिला सह संयोजक वीर आकाश चंचल ने कहा कि वाल्मीकि समाज माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले का पूर्ण समर्थन करता हैं तथा राज्य सरकार उत्तराखंड से मांग करता हैं कि शीघ्र ही इस फैसले के अनुसार शिक्षा एवं नौकरी में वाल्मीकि एवं अन्य अति वंचित दलित समाज के पृथक आरक्षण को लागू किया जाए। मौजूद रहे वीरश्रेष्ठ हंसराज कटारिया, संदीप चिनालिया, प्रिन्स लोहट, आशु चंचल अंबेडकर, शेखर बहोत, विशाल प्रधान, अंकित सूद, मयंक प्रधान, मनीष चंचल, प्रभात लोहट, अमूल चंचल, दीपक कांगड़ा ओर रितेश चंचल आदि उपस्थित रहें।