हरिद्वार

आगामी कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने हरिद्वार मेला कंट्रोल रूम पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे

हरिद्वार जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड तीर्थ नगरी हरिद्वार आगामी कांवड़ मेले को लेकर तैयारियां चल रही हैं।
जिसमें हरिद्वार जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगातार बेहतर इंतजाम कर किए जा रहे हैं। वहीं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के कुशल दिशा निर्देशन में कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जा रहे हैं। वहीं आज पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनन्द भरणे द्वारा मेला कंट्रोल रूम में पहुंच कर कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने व कानून व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें हरिद्वार जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे द्वारा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें कांवड़ मेले के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं। वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त मेला क्षेत्र में ड्रोन कैमरे एवं सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी रखी जाए, कावड़ मेले के दौरान प्रभावी यातायात प्रबंधन की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। वहीं कांवड़ मेले के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाए। चिकित्सा शिविर एवं एंबुलेंस की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके। वहीं पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाए जाने व नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों पर कड़ी निगरानी रखे जाने के भी निर्देश दिए गए। हरिद्वार यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त अधिकारी पार्किंग की व्यवस्थाओं को निरंतर मॉनिटरिंग करते रहेंगे, तथा समस्त पार्किंग सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखी जानी चाहिए। जिसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जाए। पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह कांवड़ मेले के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाएं। इसके अलावा कावड़ मेले में आने वाले शिव भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे द्वारा बताया गया कि इस बैठक का उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करना है। ताकि गंगा जल लेने हरिद्वार आने वाले समस्त शिव भक्त सुरक्षित और सुगम तरीके से अपनी यात्रा को पूर्ण कर सकें। पुलिस महानिरीक्षक आनन्द भरणे द्वारा कहा गया है कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ सेवाएं प्रदान करेंगे वहीं पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनन्द भरणे द्वारा आगामी कांवड़ मेले की समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी गई।आयोजित बैठक में जनपद हरिद्वार के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button