मानवता की मिसाल बने प्रभारी निरीक्षक प्रदीप नेगी, बुजुर्ग किडनी पेशेंट को दिया जीवनदायी रक्तदान
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) कोटद्वार। कहते है जब मुसीबत में कोई साथ न दें तो भगवान किसी न किसी रूप में आकर आप रास्ता निकाल देता है। जी हां उत्तराखंड मित्र पुलिस हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे आई है, ओर लोगों की जान बचाने में मिशाल बनी है। कई बार देखा गया है कि उत्तराखंड में आपदा के दौरान फंसे लोगों को मित्र पुलिस के जवानों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया गया है। ऐसा ही एक मामला कोटद्वार का आया है जहां कोतवाली प्रभारी ने मानवता की मिशाल पेश की है।

वहीं प्रदीप नेगी लगातार रक्तदान कर जरूरतमंदों की सहायता करते रहे हैं और अब तक कुल 21 बार रक्तदान कर चुके हैं यह उनके सेवा भाव और मानवीय संवेदनाओं का जीवंत उदाहरण है। उनका यह कार्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ यह संदेश देता है कि वर्दी में सेवा केवल कानून तक सीमित नहीं बल्कि जीवन बचाने तक विस्तारित है।










