हरिद्वार

डीपीएस रानीपुर में अंर्तविद्यालयी क्विज प्रतियोगिता अनुश्रुति-भारत की गूंज का हुआ आयोजन

क्विज प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन, हरिद्वार लक्सर एवं रूड़की के 16 विद्यालयों ने किया प्रतिभाग

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। आज दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में भारत की प्राचीन विरासत एवं परंपरा पर आधारित कक्षा 3 के विद्यार्थियों के लिए एक अंर्त विद्यालयी क्विज प्रतियोगिता अनुश्रुति, भारत की गूंज का आयोजन किया गया, जिसमे हरिद्वार लक्सर एवं रूड़की से 16 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया तथा बच्चों ने सुंदर स्वागत गीत से सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया साथ ही एक नाटिका के माध्यम से मोबाईल एवं सोशल मीडिया के बढ़ते मानव पर बढ़ते शिकंजे पर एक जागरूकता संदेश भी दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भेल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीन चंद्र झा एवं श्रीमती सुलेखा झा भेल के महाप्रबंधक मानव संसाधन आलोक शुक्ला, डीपीएस के मेम्बर वित विवेक गोयल, श्रीमती रिचा गोयल एवं मेम्बर सुदीप सलूजा, श्रीमती शैलजा सलूजा एंव श्रीमती मनीषा जग्गा उपस्थित रहे, प्रथम चरण में लिखित परीक्षा के आधार पर पांच विद्यालयो के दो दो विद्यार्थी चयनित हुए, जिसमें डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, ग्रीनवे मॉर्डन पब्लिक स्कूल रूड़की, डीपीएस रूड़की, डीपीएस दौलतपुर एवं डीपीएस रानीपुर ने फाईनल राउण्ड के लिए अपनी जगह बनाई, प्रतियोगिता के दूसरे एवं अतिम चरण में कुल सात राउण्ड थे जिसमें पहेली, वृत चित्रम, कथा सागर तथा रैपिड फायर राउण्ड मे बच्चों की प्रतिभा देखते ही बनती थी कोई भी विद्यार्थी किसी से कम नही था। दर्शकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए खूब तालियां बजाई। कार्यक्रम उपस्थित दर्शकों से भी प्रश्न पूछे गए सही उत्तर देकर पुरस्कार जीते। प्रधानाचार्य डॉ० अनुपम जग्गा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागी विद्यालयों का स्वागत किया और कहा कि भारतीय संस्कृति एवं इसके स्वर्णिम इतिहास से अपने भविष्य को जोड़ने व इससे प्रेरणा लेने के लिए डीपीएस रानीपुर सदैव प्रयास करता रहता है तथा बच्चों को अपनी पारंपरिक जड़ों से जोड़े रखने के लिए समय समय पर इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं जिसमें आस पास के स्कूलों की उत्साहपूर्ण भागीदारी हम सभी को ऊर्जा से भर देती हैं। मुख्य अतिथि प्रवीन चंद्र झा ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों की तैयारी, उत्साह एवं ज्ञान को देखकर वे आश्चर्य चकित हैं कि कैसे इन छोटे छोटे बच्चों को भारतीय इतिहास परम्परा की इतनी वृहद जानकारी है। उन्होंने प्रश्नों के चयन एवं क्विज के प्रारूप की प्रशंसा करते हुए प्रधानाचार्य डॉ० अनुपम जग्गा एवं पूरी टीम को भारतीय संस्कृति पर आधारित इस क्विज के सफल आयोजन की प्रसंशा करते हुए बधाई दी,कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ० अनुपम जग्गा ने विजेताओं की घोषणा की तथा मुख्यअतिथि ने सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए पुरस्कार विजेता इस प्रकार रहे।

प्रथम स्थान: दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर
अक्षय सिंघल एव आयुषमान सिंह तोमर
द्वितीय स्थान: ग्रीनवे मॉर्डन स्कूल, रूड़की आर्यन एवं जुनैरा
तृतीय स्थान: दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर रेयांश सागवाल एवं अर्थव सिहं कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती सची चर्तुवेदी ने किया, मंच संचालन श्रीमती अनुराधा वशिष्ठ तथा छात्रा जसनूर एवं आराध्या द्वारा किया गया, श्रीवास्तव क्विज मास्टर की भूमिका श्रीमती वंदना सिंह एवं श्रीमती प्रीती त्यागी ने निभाई।

Related Articles

Back to top button