हरिद्वार

खुलासा: पुलिस के हत्थे चढ़े इंटरनेशनल दो पहिया वाहन चोर, 10 मोटरसाइकिल बरामद

चुराई हुई मोटरसाइकिलों को मुरादाबाद के रास्ते से पहुंचते थे नेपाल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस और सीआईयू टीम ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर हरिद्वार के अलग-अलग इलाकों से चोरी की गयी 10 बाइक बरामद की हैं। गिरोह मास्टर चाभी लगाकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। चोरी किए गए दोपहिया वाहन को मुरादाबाद के रास्ते नेपाल ले जाकर मोटे मुनाफे पर बेचे दिए जाते थे।

रानीपुर कोतवाली में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि लगातार हो रही वाहन चोरी घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस और सीआईयू टीम का गठन कर वाहन चोरों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने वाहन चोरी से संबंधित घटनास्थलों का मौका मुआयना और आसपास के लोगों से पूछताछ की तो कई महत्वपूर्ण सुराग हासिल हुए। हासिल सुराग पर आगे बढ़ते हुए पुलिस टीमो ने वाहन चोरों की तलाश में जनपद एवं जनपद से बाहर दबिश दी।

रविवार को मुखबिर की सूचना पर न्यू शिवालिक नगर टिहरी विस्थापित रपटे के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने सुमित चैहान पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम-अतरौली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद व अजीजुर्रहमान उर्फ रहमान मलिक पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी नालापार मोरीगेट थाना शहर कोतवाली जनपद रामपुर उ.प्र. को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद कर ली।

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मास्टर-की की मदद से अलग-अलग जगहों से दोपहिया वाहन चोरी करते थे और डिमांड आने पर मुरादाबाद के रास्ते खटीमा होते हुये जंगल के रास्तो से नेपाल ले जाकर मंहगे दामों पर बेचते थे। आरोपियों से बरामद हुई दोनों पल्सर मोटरसाइकिलों को भी नेपाल ले जाया जा रहा था।

पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही पर ज्वालापुर नहर पटरी स्थित खण्डहर भवन के अन्दर से कोतवाली रानीपुर, ज्वालापुर व सिडकुल क्षेत्र से चोरी किए गए 8 अन्य दोपहिया वाहन बरामद किए। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि आरोपियों से रानीपुर क्षेत्र से चोरी की गई दो बुलेट मोटरसाइकिल नेपाल बार्डर पर छिपाने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम बरामदगी के लिए रवाना हो गयी है। नवोदय नगर में अपने ताऊ के बेटे के मकान मे रह रहा आरोपी सुमित चैहान इसके पूर्व भी वाहन चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।

Related Articles

Back to top button