देहरादून

ऊधमसिंह नगर खटीमा में भारत विकास परिषद के नेतृत्व में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देशभर में योग शिविर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें सामाजिक संगठन एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा योगा कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं वहीं उत्तराखंड में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जगह जगह योग शिविर लगाए गए हैं जिसमें हजारों लोगों ने शिविरों में पहुंच कर योगा कर स्वस्थ लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर उत्तराखंड जनपद ऊधम सिंह नगर खटीमा में भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर आयोजित किया गया जिसमें भारत विकास परिषद के समस्त पदाधिकारी एवं नगर के गणमान्य लोगों ने पहुंच कर योग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। वहीं भारत विकास परिषद खटीमा की महिला संयोजिका सोनियां सुनेजा ने बताया कि भारत विकास परिषद् खटीमा द्वारा समय समय पर समाज सेवा में समर्पित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद् के समस्त पदाधिकारियों के सहयोग से खटीमा स्थित हिन्द पब्लिक स्कूल में योग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री रविन्द्र सिंह उपजिलाधिकारी खटीमा, म वशिष्ठ अतिथि श्री विमल रावत पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा एवं पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का शुभारम्भ किया । उसके उपरांत वन्दे मातरम् गीत गाया गया वहीं भारत माता की जयघोष के साथ शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम के अवसर पर वहीं भारत विकास परिषद् द्वारा अथितियोंं का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उसके उपरान्त योग शिविर में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने योग किया। इस अवसर पर योग शिविर में पहुंचे अतिथियों ने बताया कि योगा का हमारे स्वस्थ जीवन के लिए महत्वपूर्ण है हम सभी को योगा अवश्य करना चाहिए। वहीं भारत विकास परिषद् की महिला संयोजिका सोनियां सुनेजा ने बताया कि आज भारत वर्ष में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर शिविर लगाए गए हैं। योग हमारे जीवन में कई रोगों को दूर करने में मददगार सिद्ध हुआ है। आज के समय में इन्सान भागदौड़ में लगा है। जिससे इन्सान स्वयं पर ध्यान नहीं दे रहा। कुदरत ने हमें अनमोल मानव शरीर दिया है। हमारी भी यह पहली ज़िम्मेदारी होनी चाहिए कि कुदरत के दिए अनमोल रत्न मानव शरीर को स्वस्थ रखना है। जिसके लिए हमें योग करना चाहिए। योग से हमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ लाभ प्राप्त होता है। योग करना हमारे स्वस्थ जीवन के लिए अति आवश्यक है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष सुनील रैदानी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी के स्वास्थ्य जीवन की कामना की। वहीं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। योग शिविर कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष सुनील रैदानी, सचिव नीरज रस्तोगी, कार्यक्रम संयोजक दीपक बत्रा,महिला संयोजिका सोनिया सुनेजा, कोषाध्यक्ष अमरनाथ गोयल, सपना गुलाटी, ममता टंडन, मंजू खन्ना, विशाल गोयल, हरि शर्मा, हरीश जोशी, समाजसेवी डॉ, बाबूराम अरोरा एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button