वार्ड नंबर 6 के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन, बड़ी तादात में पहुंचे क्षेत्रवासी, दिया समर्थन
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 06 भीमगोड़ा में भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन नगर विधायक मदन कौशिक, भाजपा महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल और प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उपस्थित जन सैलाब को संबोधित करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि वार्ड न0 6 भीमगोड़ा हरिद्वार का हृदय है।
वहीं इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा के बढ़ते जनाधार से कांग्रेस चिंतित है, कांग्रेस प्रत्याशियों को लगने लगा है कि उनकी जमानत जप्त होगी। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों से अवगत कराने का आह्वान किया। वहीं भाजपा महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल ने कहा कि मैं हरिद्वार की बेटी हूं और मैने 10 वर्षों तक निगम पार्षद के रूप में अपने वार्ड की सेवा की है, अब पार्टी ने मुझे मेयर पद का प्रत्याशी बनाकर आप सबका आशीर्वाद लेने भेजा है मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि आपकी उम्मीदों पर खरी उतरूंगी।
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहां की भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है सभी कार्यकर्ताओं को पूरी तत्परता के साथ लगना होगा, हम सभी 60 पार्षद प्रत्याशियों सहित मेयर का चुनाव भी जीतेंगे। आज के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर वार्ड चुनाव संयोजक से लेकर भाजपा मेयर प्रत्याशी श्रीमति किरण जैसल, मुख्य अतिथि नगर विधायक हरिद्वार मदन कौशिक, महंत ओमानद, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व महापौर मनोज गर्ग, गंगा सभा से सिद्धार्थ चक्रपाणि, उज्जवल पंडित, मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर व समस्त भाजपा परिवार के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं वार्ड 6 भीमगोड़ा से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी ने कहा कि वार्ड नंबर 6 की समस्त जनता का स्नेह व आशीर्वाद देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व आभार।