हरिद्वार
शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत खड़खड़ी पुलिस ने चीनी मांझे के खिलाफ चलाया जन जागरूकता अभियान, वाहनों पर सेफ्टी वायर लगाए
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता


(रवि चौहान) हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा चाइनीज़ माँझे के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने तथा मांझे के विरुद्ध जन जागरूकता फैलाकर जनहानी को रोकने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया हैं। पूर्व में भी जनपद पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा को जब्त कर उसे नष्ट किया गया साथ ही अवैध रुप से चाइनीज मांझा बेचने वालों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। वहीं कोतवाली नगर पुलिस द्वारा खड़खड़ी क्षेत्र में चाइनीज माँझे से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें अभियान के तहत खड़खड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी, उप निरीक्षक दीपक ध्यानी सहित पुलिस टीम के साथ दोपहिया वाहनों पर चाइनीज मांजे से रोकथाम के लिए सुरक्षा उपाय जैसे तार लगवाये गये व सभी से अपील की गयी की वह दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें एंव सावधानी के साथ दुपहिया वाहन चलायें। वही इस बाबत पर शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार के दिशा निर्देश में चाइनीज़ मांझे के विरुद्ध क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है साथ ही चाइनीज माँझा बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के साथ बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान खड़खड़ी चौकी पुलिस द्वारा क्षेत्र में टू व्हीलर्स चालकों को माँझे से बचाने के लिए 20 से 25 वाहनों पर सेफ्टी वायर लगायें गए है।