
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। खुशहाल जिंदगी के लिए शौक को जिन्दा रखना बहुत जरूरी है। शौक व्यक्ति को जवां एवं क्रियाशील बनाये रखते है। यह जिन्दगी की कठिनाईयों को कम करके तनाव तथा स्टेªस को कम करने की अचूक दवा है। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं यूजीसी द्वारा निर्देशित त्रि-दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस के समापन अवसर गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित साईकलिंग एवं टेकिंग इवेन्ट के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ० शिवकुमार चौहान ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए प्रसन्न रहना अत्यन्त आवश्यक है। यह न केवल हैप्पीनेस इन्डेक्स को बेहतर करता है, बल्कि स्वस्थ्य मानसिकता तथा विचारों मे सकारात्मक चिन्तन को बढावा देता है। प्रकृति के निकट रहने मे साईकलिंग एवं टेकिंग के थोडे श्रम से स्वास्थ्य के अमूल्य एव नायाब तोहफे को प्राप्त किये जाने मे मदद मिलती है। उन्होने प्रतिदिन साईकलिंग एवं सप्ताह मे एक बार टेकिंग को करने के लिए प्रतिभागी प्रशिक्षु अध्यापकों एवं छात्रों को प्रेरित किया। तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सामाजिक जागरूकता, व्याख्यानमाला, स्वस्थ्य जीवन के लिए योग, कब्डडी प्रतियोगिता, टग ऑफ वार (रस्साकसी) साईकलिंग एवं टेकिंग जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसका समापन साईकलिंग एवं टेकिंग के माध्यम से सम्पन्न हुआ। ओलम्पिक एवं विश्व चैम्पियनशिप के श्रेष्ठतम खिलाडियों के नाम पर बनाये गये छात्रों के हाउस मे रस्साकसी की प्रतियोगिता मे शक्ति सिंह हाउस, तजिन्दर तूर हाउस, अभिनव बिन्द्रा हाउस तथा अजमेर सिंह हाउस की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमे प्रथम स्थान अजमेर सिंह हाउस, दूसरा स्थान शक्ति सिंह हाउस तथा तीसरा स्थान अभिनव बिन्द्रा हाउस की टीमों ने प्राप्त किया। प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल डाॅ० अजय मलिक ने कहाॅ कि खेल जिन्दगी मे उमंग एर्वं ऊा पैदा करते है। सभी को खेलों के साथ सम्बंध बनाये रखना चाहिए। साईकलिंग एवं टेकिंग इवेन्ट का शुभारम्भ दयानंद स्टेडियम से किया गया, जहां डाॅ० कपिल मिश्रा तथा सुनील कुमार ने टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साईकलिंग के अन्तर्गत प्रतिभागी छात्र बिल्केशवर चैक तक पहुॅचे तदुपरान्त टेकिंग के लिए मंशादेवी तक पहुॅचे। वापसी मे सभी छात्र अपनी साईकिलों के माध्यम से दयानंद स्टेडियम परिसर मे एकत्रित हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डाॅ० शिवकुमार चैहान, डाॅ० कपिल मिश्रा, डाॅ० अरूण कुमार, सुनील कुमार, प्रो० मयंक अग्रवाल, डाॅ० अनुज कुमार, राजेन्द्र सिंह, कुलदीप सहित अनेक पाठयक्रमों के छात्र उपस्थित रहे। रिफ्रेशमेंट एवं शान्तिपाठ से साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।