हरिद्वार

जन संघर्ष मोर्चा ने जन समस्याओ को लेकर की बैठक

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। जन संघर्ष मोर्चा ने गीता मंदिर कनखल में भावी कार्यक्रमों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गुलशन खत्री ने कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुका है आम आदमी अपने अधिकारों से वंचित होता जा रहा है। जलभराव, टूटी सड़के, बेरोजगारी, महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। बीजेपी कांग्रेस दोनों एक सिक्के के दो पहलू है जो सरकार बनने पर सिर्फ अपने हित साधने में रहती जिन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है। गुलशन खत्री ने कहा कि सामाजिक संगठन भी असहाय नजर आ रहे हैं ऐसे में जरूरी है कि मोर्चा का पूर्गठन कर एक बार फिर जन सरोकारों को लेकर आगे आना होगा। उन्होंने कहा आगामी 7 सितंबर को जिला शहर कार्यकारिणी का विस्तार कर मोर्चा को फिर से आमजन को समर्पित करेंगे। बैठक में कुमाऊं से आए मुख्य अतिथि सरदार बूटासिंह ने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता आहत हो चुकी है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर आ चुका है ऐसे में मोर्चा को एक बार फिर जन सहयोग का बीड़ा उठाना होगा। बैठक में वक्ताओं ने स्मार्ट बिजली मीटर, जलभराव,टूटी सड़को के मुद्दे उठाए उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने राम देव पुलिया से रामदेव आश्रम तक नहर पटरी पर सेफ्टी रेलिंग के कार्य को पिछले कई महीनों से लटकाए रखने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि प्रेम नगर हाइवे से आनंद माई आश्रम तक नहर के दोनों तरफ रोड सेफ्टी रेलिंग लगी है फिर बीच में रामदेव पुलिया से आश्रम तक 100 मीटर में रेलिंग का कार्य क्यों रोका गया? साथ ही वहां तक सड़क जगह जगह से टूटी पड़ी हे जिस कारण आए दिन साइकल, बाइक सवार उसका शिकार हो रहे है। बैठक उपरांत जोश भरे सभी कार्यकर्ताओं ने इन जनमुद्दों को लेकर आवाज दो हम एक है के जोरदार नारे लगाकर जन संघर्ष मोर्चा के नए तेवर का आगाज किया। बैठक में अनिल ठाकुर, राजेश, बादल, संजीव शर्मा, एस.एन शर्मा, रमेश वर्मा, कुलदीप अरोड़ा, रणवीर शर्मा, बिजेंद्र शीर्षवाल, नवनीत शर्मा, सतपाल सिंह, हरिशंकर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button