हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। जाट विकास मंच ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वस्थ जीवन शैली को बढावा देने एवं खेलकूद के लाभों से पुनः सभी को अवगत कराने हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 01 दिसम्बर 2024 को विद्या मंदिर सैक्टर-5 बी, बीएचईएल हरिद्वार के प्रांगण में किया। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए जाट विकास मंच के अध्यक्ष सुशील कुमार आर्य ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। अतः हमें अपने दैनिक कार्यों में से अपने लिए समय निकालना चाहिए एवं शरीर को एक्टिव रखने हेतु खेल,योग-प्राणायाम आदि को अपनी जीवन शैली में अपनाना चाहिए। मंच के महामंत्री श्री राजीव चौधरी जी ने बच्चों को बताया कि निरोगी काया ही सबसे बड़ा धन है और यह ही सुखी जीवन का आधार है। अतः सभी अपने आप को व्यायाम इत्यादि कर फिट रखें और जीवन का भरपूर आनंद लें।
बच्चों की खेल कूद के प्रति रूचि बढ़ाने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु जाट विकास मंच द्वारा दौड़, रिले रेस व रस्सा-कसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं, जिनमें सभी उम्र के बच्चों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। अंत में विजेताओं को मैडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इन प्रतियोगिताओं की सफल आयोजन के पीछे सुरेन्द्र नेहरा, मनोज सर, संतोष कुमार, संदीप सांगवान, देवेंद्र राठी, दीन दयाल, श्रवण कुमार, चन्द्र वीर तथा जितेन्द्र चहल आदि के प्रयास सराहनीय रहे। इस अवसर पर विवेक सिंह, सुशील कुमार आर्य, सुकरमपाल, सुशील कुमार, विनीत चौधरी, सुरेश काकरान, योगेंद्र पंवार, प्रवेश कुमार, दर्याव सिंह, ललित कुमार, विजय मलिक, राम चन्द्र, डॉ दीपक मलिक, विनोद धनखड़, सचिन राठी, रूपेन्द्र कुमार, मोहित कुमार, नीरज चौधरी,जितेन्द्र चाहर तथा अनिल श्योराण आदि उपस्थित रहे।