देहरादून

उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर रुद्रपुर के ज्वैलर्स हुआ ठगी का शिकार, जांच में जुटी पुलिस

आभूषण बनाने एवं रिपेयरिंग के नाम पर लाखों का सोना लेकर हुए रफूचक्कर

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में एक ज्वेलर्स के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां सोने के आभूषण बनाने एवं रिपेयरिंग करने नाम पर 26 लाख रुपए का सोना लेकर रफूचक्कर हो गया। वहीं रुद्रपुर शहर के प्रतिष्ठित बंसल ज्वैलर्स के मैनेजर अमरजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दे कि जनपद उधमसिंह नगर के रुद्रपुर शहर के एक प्रतिष्ठित बंसल ज्वैलर्स को धोखा देकर आभूषण बनाने एवं रिपेयरिंग करने के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा करीब 26 लाख रुपए कीमत का सोना हड़प लिया। वहीं फर्म के मैनेजर की ओर से मामले की सूचना पुलिस को देते हुए शिकायत दर्ज करा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर शहर के प्रतिष्ठित बंसल ज्वैलर्स के मैनेजर अमरजीत सिंह ने शेख मैनूर इस्लाम पुत्र इस्लाम शेख निवासी पतरी बाग आरहर बाजार, देहरादून हाल निवासी अरोरा हार्डवेयर एंड एग्रीकल्चर भगत सिंह चौक रुद्रपुर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि फरवरी 2023 में मैनूर ने फर्म में सोने व हीरे के आभूषण बनाने एवं रिपेयरिंग के कार्य हेतु संपर्क किया था। जिस पर ज्वेलर्स व्यापारी द्वारा भरोसा करते हुए वर्ष 2023 से उक्त मैनूर से सोने एवं हीरे के आभूषण बनवाने एवं रिपेयरिंग के लिए सोना दिया जा रहा था। वहीं बताया गया कि फर्म द्वारा 1 अप्रैल 2024 से 7 जून तक लाखों रुपए कीमत का सोना सामान बनवाने एवं रिपेयरिंग के लिए दिया गया था, उसके बाद 12 जून 2024 को जब फर्म स्वामी ने शेख मैनूर से अपना दिया गया रिपेयरिंग का सामान और आर्डर का सामान वापस लेने के लिए फोन पर संपर्क किया गया, तो फोन स्विच ऑफ आया जिस पर फर्म स्वामी द्वारा उसके घर पर संपर्क किया तो वहां भी ताला लगा मिला। जिससे ज्वैलर्स को शक हुआ तभी बंसल ज्वैलर्स स्वामी द्वारा शहर में अन्य ज्वेलर्स से मैनुर की जानकारी ली गई तो पता चला कि उक्त मैनूर इस्लाम अन्य दुकानदारों से भी ठगी कर गया है। जिस पर बंसल ज्वैलर्स स्वामी के होश उड़ गए। वहीं पीड़ित ने बताया कि सोने का कुल वजन 415 ग्राम 200 मिली, है जिसकी कीमत करीब 26 लख रुपए है। वहीं रुद्रपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विरेंद्र सिंह ने बताया कि बंसल ज्वैलर्स के मैनेजर की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जहां शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button