
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) हरिद्वार। थाना झबरेडा पुलिस ने नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 के तहत अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपी को धर-दबोचा। मुखबिर की सूचना पर चौकी लखनौता क्षेत्र में तैनात पुलिस टीम ने विकास कुमार पुत्र कंवल सिंह, निवासी ग्राम कोटवाल, आलमपुर को 73 टेट्रा पैक महबूबा देशी शराब उत्तर प्रदेश निर्मित मय म.स.0 के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी अवैध शराब उत्तर प्रदेश से मोटरसाइकिल के माध्यम से हरिद्वार लाकर बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल और शराब जब्त कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की। पुलिस टीम में हे०का विकास, कानि० रणवीर शामिल रहें। वहीं पुलिस ने चेतावनी दी है कि राज्य में नशा मुक्त वातावरण बनाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाईयां लगातार जारी रहेंगी।