सीआईयू और मंगलौर पुलिस की संयुक्त टीम ने किया हनीट्रैप मामले का भांडाफोड़
महिला सहित दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। सीआईयू और मंगलौर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 24 घंटे के अंदर अंदर एक हनीट्रैप के मामले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि बीती 11 जुलाई की सुबह एक युवक कृष्णराज के द्वारा मंगलौर कोतवाली में आकर ये तहरीर दी गई की 10 जुलाई की रात को उसके साथ मारपीट करते हुए उसका और उसकी प्रेमिका का अपहरण कर उससे फिरौती मांगी गई है जिस पर संबंधित धाराओं में तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस की टीमे गठित की गई। उन्होंने बताया वही पूरे मामले में एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा भी आरोपियों की गिरफ्तारी और घटना के खुलासे के निर्देश पुलिस को दिए गए थे, उन्होंने बताया उन्ही निर्देशों पर अमल करते हुए हरिद्वार सीआईयू रुड़की सीआईयू और मंगलौर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में हनीट्रैप मामले का भंडाफोड़ करते हुए घटना को अंजाम देने वाली ढण्डेरा निवासी युवती और उसके प्रेमी शुभम पुत्र वीर सिंह निवासी हुसैनपुर कोतवाली लक्सर को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया कि उक्त युवक कृष्ण राज को उन्होंने दिल्ली से हनीट्रैप में फंसा कर मंगलौर बुलाया था और उसके साथ मारपीट कर खुद के भी अपहरण का नाटक रचा था जिससे इनका एक बड़ी रकम उड़ने का इरादा था। उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरे मामले में सम्मिलित अन्य चार पांच फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमे गठित की गई है जो लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।