लक्सर
लक्सर पुलिस, सीआईयू रुड़की और ANTF हरिद्वार की संयुक्त टीम ने दबोचा स्मैक तस्कर
भारी मात्रा में स्मैक सहित इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान को सफल बनाने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जिले भर में गठित पुलिस की टीमें नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। आपको बता दे उसी क्रम में हरिद्वार की ANTF, रुड़की सीआईयू और लक्सर पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर के कब्जे से गठित पुलिस की टीम ने 79 पॉइंट 36 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया। आरोपी आकिल पुत्र मकसूद लक्सर के लादपुर खुर्द गांव का निवासी हैं जिसके खिलाफ पुलिस टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है।