हरिद्वार

पत्रकारों ने की वीवीआईपी दौरों मे व्यवस्था बनाने की मांग

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े शहर के पत्रकारों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर अनधिकृत रूप से सोशल मीडिया पेज और वेब न्यूज़ पोर्टल चलाने वालों का सत्यापन करने और वीवीआईपी दौरों में व्यवस्था बनाने की मांग की है। ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा है कि विभिन्न न्यूज़ चौनलों और न्यूज़ एजेंसी के सक्रिय पत्रकार शासन-प्रशासन की गतिविधियों को आम जनता तक पहुंचाने के साथ आम जन की समस्याओं के निराकरण हेतु समाचार संकलित कर चैनलों में प्रेषित करते हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में सोशल मीडिया (फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि) और वेब न्यूज़ पोर्टल का चलन बेहद बढ़ गया है। जिसके चलते हरिद्वार में होने वाले वीवीआईपी दौरों के दौरान अधिकृत न्यूज़ चैनल संवाददाताओं को न्यूज़ कवरेज करने और वीवीआईपी की मीडिया बाइट में बहुत ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वीवीआईपी दौरों में अनधिकृत रूप से सोशल मीडिया पेज और वेब न्यूज़ पोर्टल चलाने वाले लोग भी जमा हो जाते हैं। जिससे अधिकृत पत्रकारों को काम करने में कठिनाई होती है। साथ ही अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ भी टकराव की स्थिति भी बन जाती है। कहा कि न्यूज़ चैनल और न्यूज़ एजेंसी के प्रतिनिधियों को माइक लगाकर बाइट करना आवश्यक है। जबकि तमाम सोशल मीडिया पेज और वेब न्यूज़ पोर्टल चलाने वाले अनावश्यक रूप से वीवीआईपी दौरे में अपने माइक पर बाइट करने के लिए व्यवस्था बिगाड़ने का काम करते हैं। जिससे न सिर्फ आपसी सौहार्द खराब होता है बल्कि वीवीआईपी की सुरक्षा में भी सेंध हो सकती है। पत्रकारो ने मांग की है कि अनधिकृत रूप से सोशल मीडिया पेज और वेब न्यूज़ पोर्टल चलाने वाले लोगों को वीवीआईपी दौरों की कवरेज के दौरान बाइट से पृथक रखा जाए और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय के माध्यम से उन्हें वीडियो और बाइट उपलब्ध कराई जाए। यह भी मांग की कि जनहित में अनधिकृत कथित पत्रकारों के सत्यापन हेतु भी आवश्यक कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालों में पुलकित शुक्ला, करण खुराना, सचिन सैनी, आशीष मिश्रा, आशीष धीमान, जहांगीर मलिक, विकास, सुमित खत्री, सुमित यशकल्याण, अर्चना धींगड़ा, संजय पुंडीर, मनोज कश्यप, मयंक वर्मा, प्रवेश कुमार सहित कई पत्रकार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button