लक्सर में पत्रकारों ने भाजपा विधायक की निकाली शव यात्रा, विधायक व मेयर पति का फूंका पुतला
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। रुड़की में नगर निगम की बैठक के दौरान महापौर और विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा पत्रकारों को कवरेज न करने देने के साथ धक्का मुक्की जैसा अभ्रद व्यवहार किये जाने के चलते पत्रकार जगत में भारी रोष है। उसी क्रम में आज ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए लक्सर में वन विभाग के कार्यालय से लेकर शिव चौक तक रुड़की मेयर पति ललित मोहन अग्रवाल और विधायक प्रदीप बत्रा की शव यात्रा निकालकर शिव चौक पर उनका पुतला फूंका, साथ ही लक्सर एसडीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल पाल के नाम ज्ञापन भी सौपा। इस दौरान ऑल इंडिया पत्रकार एकता एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली ने कहा कि सत्ता में चूर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा रुड़की में पत्रकारों भाइयों से किया गया, अभ्रद व्यवहार बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जायेगा।
जब तक विधायक पत्रकारों से माफी नही मांगते तब तक पत्रकार काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार उत्तरखंड राज्य ही नही, देश भर के सभी राज्यों में पत्रकार इनके पुतले फूंककर विरोध प्रदर्शन करगें। वही राष्ट्रीय प्रवक्ता नफीस खान ने कहा की पत्रकारों के साथ ऐसे अभ्रदता के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं जिससे पत्रकारों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि अगर पत्रकारों से अभ्रदता करने वालों ने माफी नही मांगी तो जल्दी ही बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसका खामियाजा प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर पत्रकार राहुल सैनी, पत्रकार इस्लाम प्रधान, पत्रकार फिरोज अहमद, पत्रकार राजेश लाबा, पत्रकार साजिद, पत्रकार सोनू कुमार, पत्रकार पूजा रानी, पत्रकार फरजाना पत्रकार आरती सैनी, पत्रकार तस्लीम अंसारी, पत्रकार इदरीश पत्रकार धर्मेंद्र, पत्रकार बाबूराम आदि काफ़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।