हरिद्वार

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने किया आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मयूर विहार कॉलोनी में गेट लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जांच जारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)

प्रॉपर्टी डीलर सतीश त्यागी के ड्राइवर मोनू कुमार जो अनुसूचित जाति से है ने कराई रिपोर्ट दर्ज

(राजेश कुमार) हरिद्वार। दो दिन पूर्व हुए मयूर विहार कॉलोनी में गेट लगाने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। गौरतलब है कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की मयूर विहार कॉलोनी में गेट लगाए जाने के विवाद में मंगलवार को मोनू कुमार ने परमानंद पोपली, संदीप अरोड़ा सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में मोनू कुमार ने बताया कि वह सतीश त्यागी के यहां लंबे समय से ड्राइवर है और अनुसूचित जाति से है। मयूर विहार कॉलोनी में ही रहने वाला संदीप अरोड़ा जो कि सट्टेबाजी और खाई बड़ी का काम करता है अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो कॉलोनी में कहीं भी गाड़ी खड़ी करके अपना रौब ग़ालिब करने के लिए जाना जाता है और महिला पर अश्लील फब्तियां कसता रहता है। कॉलोनी वासियों ने मयूर विहार कॉलोनी की सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्रीय पार्षद सपना से बात करके गेट लगाने का निर्णय लिया था, दो दिन पहले सभी कॉलोनी मयूर विहार कॉलोनी का गेट लगा रहे थे तभी संदीप अरोड़ा, परमानंद पोपली अपने साथ गुंडो को लेकर आया और मोनू कुमार को मारने लगा तथा बार-बार गंदी गंदी गाली-गलौज करके कह रहे थे कि तेरा मालिक सतीश त्यागी कहां पर है उसे बुला, वह घर पर छुपा बैठा है हम उसे आज जान से मार देंगे। मोहल्ले के कई लोगों ने उन्हें इन लोगों से बचाया। वहीं इस बाबत पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मयूर विहार कॉलोनी में दो दिन पहले हुए गेट लगाने के विवाद को लेकर दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आज सतीश त्यागी के ड्राइवर मोनू कुमार ने आठ लोगों के खिलाफ तहरीर देकर बताया कि गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button