हरिद्वार

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार जनपद में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु लगातार कड़े प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें विशेष रूप से जनपद हरिद्वार में बाहरी राज्यों से निवास करने वाले व्यक्तियों किरायेदारों की जानकारी प्राप्त कर पुलिस सत्यापन किए जा रहे हैं। जिसमें ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा सुभाष नगर, त्रिमूर्ति नगर, पीएसी रोड, अहबाब नगर, रानीपुर मोड़ के आस पास किरायेदारों एवं घरेलू नौकरों के सत्यापन हेतु सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान किरायेदारों के सत्यापन न पाए जाने पर पुलिस द्वारा 13 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्रत्येक मकान मालिक पर दस हजार रुपए का चालान कर कुल एक लाख तीस हजार रुपए के चालान कर रिपोर्ट माननीय न्यायालय में प्रेषित की जा रही है। वहीं अभियान के दौरान टीम द्वारा 15 संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर 3750 रुपए की धनराशि वसूली गई। व बाहरी व्यक्तियों, फड़ फेरी लगाने वाले, 168 किरायेदारों व घरेलू नौकरों का मौके पर ही पुलिस द्वारा सत्यापन किए गए। वहीं ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा ने बताया कि किसी भी तरह से बिना सत्यापन कराए रहने वाले किरायेदारों व मकान मालिकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रभारी निरीक्षक द्वारा मकान मालिकों से अपील करते हुए कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को मकान किराए पर देने से पहले पुलिस सत्यापन अवश्य कराएं। सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक बारु सिंह चौहान, अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार, अपर उप० निरीक्षक गंभीर तोमर, कांस्टेबल अनिल चौहान, कांस्टेबल महावीर सिंह, कांस्टेबल दीपक चौहान, कांस्टेबल शमशेर सिंह, कांस्टेबल गोपाल तोमर, कांस्टेबल अंकित कवि, कांस्टेबल अंकुर चौधरी, कांस्टेबल संजय तोमर शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button