ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को मिला दो सफलता
ज्वेलरी चोरी करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन मोटरसाइकल सहित चोर गिरफ्तार
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने जिले भर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली प्रभारी सहित थाना अध्यक्षों को सख्त दिशा निर्देश दिए हुए है। वही बृहस्पतिवार को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को दो सफलता हाथ लगी है, जिसमें कुछ ही घंटों में घर का ताला तोड़कर ज्वेलरी चुराने वाला चोर को गिरफ्तार किया है। तो वहीं दूसरी ओर चोरी की गई बाइक के साथ एक चोर को भी गिरफ्तार किया है, जिसके निशानदेही पर दो बाइक और बरामद की गई है। वहीं ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को घर का ताला तोड़कर घर के अंदर रखी आलमारी से सोने के आभूषण चोरी करने के संबंध में नेहा पत्नी सुरेश निवासी लोधा मंडी निकट काली मंदिर कोतवाली ज्वालापुर को लिखित तहरीर देकर चोरी की घटना को बताया था। वही मामले का संज्ञान लेते हुए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट द्वारा रेल चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर चोर की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त सूरज पुत्र रमेश कुमार निवासी ग्राम लोधा मंडी निकट काली मंदिर ज्वालापुर को सर्विस रोड पर जटवाड़ा पुल की तरफ से मय चोरी की ज्वेलरी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।
बरामदगी का विवरण
1-01 जोडी पीली धातु के झुमके
2-02 जोड़ी पीली धातु के टाप्स
3-01 पीली धातु की नथ
4-01पीली धातु की गले की चैन
5-01 पीली धातु का मांग टीका
6-01 पीली धातु की नाक की लौग
7-05 जोड़ी सफेद धातु के विछुए
पुलिस टीम
1-प्रभारी चौकी रेल उ०नि ऋषिकांत पटवाल
2-का० रोहित कुमार
3-का० दीपक चौहान
4-का० अमित गौड
5-का० कर्म सिंह चौहान
6-का० गणेश तोमर
————————————-
वहीं दूसरी और ज्वालापुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से दो और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को रूपदेव निवासी गुघाल मंदिर के पास ने बाइक चोरी की घटना की जानकारी दी थी, तो वहीं कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए बाइक चोर की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के दिशा निर्देश में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट द्वारा उप निरीक्षक रविंद्र जोशी के नेतृत्व में टीम गठित कर चोरी की घटना के खुलासे और चोर की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वहीं मुखबिर की सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त जतिन कश्यप निवासी जट बहादुरपुर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ रेगुलेटर पुल नगर पटरी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है और जिसकी निशानदेही पर कावड़ पटरी जंगल के कच्चे रस्ते की तरफ से झाड़ियों में छुपाई हुई दो और मोटरसाइकिल को बरामद की है।
बरामदगी
1-मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर नंबर uk08Q-6237
2-मोटरसाइकिल होंडा CRD नम्बर UP20AF-2934
3-मोटरसाइकिल हीरो UP22V-7611
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक रविंद्र जोशी
2-हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार
3-का० अर्जुन चौहान
4-का० रवि चौहान