हरिद्वार

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चाइनीज मांझे पर कसा शिकंजा, मांझा बेचने वाले पर लगाया दस हजार रुपए का जुर्माना

ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत लगातार वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार पुलिस कर्मियों के साथ दुकानों पर कर रहे छापेमारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। जैसे-जैसे वसंत पंचमी पास आ रही है वैसे-वैसे ज्वालापुर कोतवाली पुलिस का चाइनीज मांझे को लेकर अभियान तेज हो गया है। ओर लगातार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर दुकानों पर छापेमारी कर रहे है। जिसके चलते चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

Oplus_16908288
गौरतलब है कि ये चाइनीज मांझा लोगो की जान का दुश्मन बना हुआ है, ओर इस जानलेवा मांझे ने कई घरों के चिराग भी भुजाएं है। अब पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते चाइनीज मांझा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
Oplus_16908288
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने जानलेवा चाइनीज मांझा को लेकर अभियान चलाने के साथ ही कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए हुए है। तो वहीं ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा द्वारा टीम गठित कर ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत जानलेवा चाइनीज मांझा की बिक्री के चलते दुकानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Oplus_16908288
वहीं इस बाबत पर ज्वालापुर कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि मंगलवार को अभियान के दौरान पतंग व माझा विक्रय करने वाली दुकानों पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों को प्रतिबंधित माझा की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने हेतु सख्त चेतावनी दी गई।
Oplus_16908288
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान हिमांशु जायसवाल उर्फ भोला पुत्र अनिल जायसवाल, निवासी पीठ बाजार, ज्वालापुर के कब्जे से अल्प मात्रा में प्रतिबंधित माझा बरामद होने पर दस हजार रुपए का चालान किया गया। ओर साथ ही कब्जे में लिया गया चाइनीज मांझे को जलाकर नष्ट किया गया है।
Oplus_16908288
वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि सभी पतंग एवं माझा विक्रेताओं को स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया कि यदि भविष्य में किसी के द्वारा प्रतिबंधित जानलेवा माझा का विक्रय किया जाता पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button