देर रात चला ज्वालापुर कोतवाली पुलिस का अभियान, रेस्टोरेंट और ढाबों पर की छापेमारी
शराब पीकर चला रहे वाहन, मचा रहे हुड़दंग तो हो जाएं सावधान, पुलिस की पैनी नजर

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस द्वारा ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की देर रात चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस द्वारा 14 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार एसएसपी के दिशा निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह द्वारा रानीपुर मोड़, शिव मूर्ति, पुल जटवाडा, हरिलोक तिराहे, नहर पटरी आदि स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने, सार्वजनिक, खुले स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध ज्वालापुर पुलिस ने हुड़दंग मचाने वाले शराबियों को सबक सिखाया है। वहीं इस बाबत पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि शनिवार रात को शराब के ठेके के आसपास पड़ने वाले रेस्टोरेंट और ढाबों पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि जिसमें 8 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम की कार्यवाही के साथ चार मोटरसाइकिल पर दोषपूर्ण नंबर प्लेट पाए जाने पर चलाना किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाने वाले दो व्यक्तियों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल को सीज किया गया है। साथ ही बताया कि दो रेस्टोरेंट और ढाबों पर छापेमारी करते हुए दो स्वामियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। वही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने अपील करते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाए, जिसके चलते सड़कों पर दुर्घटना भी घट सकती है।