राजकीय इंटर कॉलेज में ज्वालापुर पुलिस व इनर क्लब द्वारा संयुक्त रुप से नशे के विरुद्ध बच्चों को किया जागरूक
विकास शर्मा विशेष सवांददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(विकास शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार क्षेत्र के ज्वालापुर राजकीय इंटर कॉलेज में बच्चों में नशीले पदार्थ के सेवन की रोकथाम हेतु ज्वालापुर पुलिस व इनरव्हील क्लब द्वारा संयुक्त रूप से नशे में होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। ज्वालापुर पुलिस इनरव्हील क्लब क्लब के सहयोग से बच्चों को नशे से होने वाले बुराइयों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया बच्चों को नशे की बढ़ती हुई लत के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। इस ड्रग अभियान में इनरक्लब की अध्यक्ष डॉ मनु शिवपुरी ने बताया कि नशे के कारण बच्चों में साइबर अपराध तथा हिंसक प्रवृत्ति में निरंतर वृद्धि हो रही है। इसकी रोकथाम अत्यंत आवश्यक है। बच्चों को ड्रग अभियान के तहत साइबर अपराध तथा इसके परिणाम के बारे में अवगत कराया गया तथा ड्रग के सेवन तथा ड्रग विक्रय करने वालों पर सजा के प्रावधानों के बारे में भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। ड्रग जागरूक अभियान में ड्रग अधिकारी ज्वालापुर एसएसआई नितिन शर्मा इनरव्हील क्लब के उपाध्यक्ष नीलम ननकानी साक्षी गुप्ता पायल मित्तल आदि उपस्थित थे।