ज्वालापुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध रूप से शराब तस्करी व मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत हिस्ट्रीशीटर चिंटू पुत्र सतपाल निवासी राजीव नगर लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर को 06 बोतल, 36 पव्वे अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग मार्का व 96 पव्वे 8 PM मार्का अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। साथ ही01 मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर नंबर UK08AN 6417 भी बरामद की गई है। जिसके आधार पर कोतवाली ज्वालापुर मेें धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक को मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शेख सद्दाम हुसैन, कांस्टेबल रोहित कुमार, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान मौजूद रहे।