हरिद्वार

ज्वालापुर पुलिस ने नशे में धुत तीन को दबोचा, सरे आम लडाई-झगडा करना पडा भारी

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने नशे में धुत सड़क पर सरे आम लड़ाई झगड़ा कर रहे तीन युवकों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभियान चला रही है, ओर साथ ही नशा तस्करों पर भी शिकंजा कस रही है। वहीं शहर की सुरक्षा व्यवस्था खराब न हो जिसके चलते पुलिस टीम ने आज सुभाष नगर ज्वालापुर मे सडक सरे आम शराब के नशे मे धुत आपस में लडाई-झगडा करने पर शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले तीन व्यक्तियों वंश पुत्र बीरेन्द्र निवासी मौहल्ला चाकलान धीरवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष, सागर पुत्र राजेन्द्र निवासी पाण्डेवाला धीरवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 18 वर्ष ओर मुकुल पुत्र स्व० नरेश निवासी तपोवननगर ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष को ज्वालापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button