ज्वालापुर पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को सिखाया सबक
सार्वजनिक स्थानों पर छलकाए जा रहे थे जाम, 21 शराबियों के काटे चालान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने नवरात्रि के त्यौहार पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 21 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने जनपद हरिद्वार के सभी थाना प्रभारियों अपने अपने क्षेत्रों में रात्रि के समय चेकिंग अभियान चलाने के दिशा निर्देश दिए हुए हैं। वहीं ज्वालापुर पुलिस ने सोमवार को रात्रि के समय अलग अलग स्थानों पर अभियान चलाकर 21 शराबियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं इस बाबत पर ज्वालापुर कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में नवरात्रि के प्रथम दिन अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्र में मोहल्ला कड़च, रेलवे रोड, नहर पटरी आदि सार्वजनिक स्थानों पर छापेमारी कर शराब पीकर हुड़दंग कर समाज का माहौल करने खराब करने वाले 21 व्यक्तियों को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया जिनके विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई की गई ओर साथ ही सभी की भविष्य में ऐसा न करने की बात कही गई है। अभियान के दौरान ज्वालापुर कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, प्रभारी चौकी रेल नवीन नेगी, हे०का धर्मेंद्र, का०संदीप, का० नवीन क्षेत्री, का० ताजवर, का० अमित गौड, का० राजेश बिष्ट, म०का रीता ओर म०का हेमलता शामिल रहें।











